गाजियाबाद। पुलिस ने भड़काऊ भाशण देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने श्रीराम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ बयान दिया था। इसका वीडियो सामने आया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर डाली।
भड़काऊ वीडियो करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है जो कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा इलाके का है। दरअसल, एक यूट्यूबर ने श्रीराम मंदिर को लेकर ठेले पर बैठे मोहम्मद सादान से बातचीत की। जवाब देते हुए शादान ने कहा, ’हमारा फिर से दौर आएगा, बतला देंगे। मस्जिद बनेगी फिर से वहीं पर। हमारा टाइम आएगा, हम आपको बता देंगे। हमारे अंदर दर्द बहुत है। हमारी मस्जिद थी वहां पर, वो तोड़ी गई है।’
पुलिस ने धर दबोचा
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सात फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति राम मंदिर के विषय में आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कह रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार रात आरोपी मोहम्मद सादान की गिरफ्तारी कर ली गई है।