गाजियाबाद। हिस्ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराने के मामले में लोनी के थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। गनर हाल फिलहाल में नहीं बल्कि दो साल पहले दिया जा चुका था। थाना प्रभारी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं अब विभागीय जांच शुरू कराई गई है कि आखिरकार किसने उसे गनर दिया था। कुल मिलाकर विभागीय जांच में अभी अन्य पुलिसकर्मियों की गर्दन फंसेगी।
निठौरा गांव निवासी चाहत राम नेता लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चाहत राम नेता ने अधिकारियों से सांठगांठ कर दो से तीन सालों से गनर ले रखा था। यह गनर लोनी थाना से मिला हुआ था। इस मामले का खुलासा हुआ तो अफसर भी सकते में पड़ गए। आनन-फानन में गनर वापस लेने के साथ ही अधिकारियों ने थाना प्रभारी अनिल राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।
नहीं मिला लिखित आदेश
मामले की जांच में अधिकारियों को कोई ऐसा लिखित आदेश नहीं मिला, जिसके बलबूते थाना प्रभारी उसे गनर मुहैया कराने की वजह बता पाते। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि तत्काल आदेश के बाद गनर को वापस बुला लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर दिया है।
Discussion about this post