गाजियाबाद। यूपी पुलिस की रेडियो शाखा की ऑनलाइन परीक्षा में एक और साल्वर पकड़ा गया है। वह अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने बैठा था। थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के विधान पब्लिक स्कूल मेरठ रोड दुहाई पर यह परीक्षा चल रही थी। परीक्षा की दूसरी पाली में यह गिरफ्तारी हुई है।
कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो सर्वंग में प्रधान परिचालक, यांत्रिक सहायक परिचालक एवं कर्मचारियों की सीधी भर्ती 2022 की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। यह परीक्षा 29 जनवरी से 8 फरवरी तक है। इसी दौरान गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के विधान पब्लिक स्कूल मेरठ रोड दुहाई में दूसरी पाली के पेपर के दौरान अभ्यर्थी राहुल कुमार का बायोमेट्रिक मैच नहीं हुआ।
आगरा का सुनील निकला आरोपी
आशंका हुई कि राहुल कुमार की जगह कोई और पेपर दे रहा है। जब पूछताछ की गई तो पता चला की आगरा का रहने वाला सुनील कुमार, राहुल कुमार के स्थान पर दूसरी पाली की परीक्षा में पेपर दे रहा है। पुलिस ने सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राहुल कुमार की तलाश की जा रही है।
Discussion about this post