गाजियाबाद। लॉ कालेज की छात्रा को रेप की धमकी मिली है। थाना कौशांबी पुलिस ने छात्रा की शिकायत लेकर फोन नंबर के आधार पर आईटी एक्ट और वीडियो बनाकर धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल धमकी देने वाली की तलाश की जा रही है।
छात्रा कौशांबी थाना क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहने आई हुई है। उनका आरोप है कि अनजान नंबर से एक युवक ने टेलीग्राम पर उन्हें गाली-गलौज की फिर वीडियो-फोटो को अश्लील बनाकर दुष्कर्म करने की धमकी दी। छात्रा का कहना है कि युवक की गंदी हरकतों से परेशान होकर उन्होंने टेलीग्राम को लॉक कर दिया तो युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर अभद्रता की। छात्रा को 13-14 फरवरी को कॉलेज में पढ़ाई के लिए पुणे लौटना है।
सता रही अनहोनी की आशंका
युवती ने पुलिस को शिकायत देकर अपने साथ अनहोनी की आशंका जताई है। इंदिरापुरम एसीपी का कहना है कि आईटी टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही धमकी देने वाल पकड़ लिया जाएगा। उसने ऐसा क्यों किया, यह भी उसकी गिरफ्तारी के बाद स्पश्ट हो सकेगा।
Discussion about this post