गाजियाबाद। बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गत्ता फैक्ट्री में गुरुवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहां काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले लेकिन चार वर्कर वहां फंस गए। मामले की जानकारी पर पहुंची दमकल टीम ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया तकरीबन एक दर्जन दमकल की गाड़ियां जिले से और अन्य जनपदों से भी गाड़ियों को बुलाया गया था। चार लोग जो अंदर काम कर रहे थे, उनको भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग काफी भयंकर थी। जिस पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद जनपद की तीन गाड़ियां, वैशाली दमकल विभाग की पांच गाड़ियां, साहिबाबाद दमकल विभाग और अन्य जनपदों से भी आग बुझाने की गाड़ियां मंगाई गई थीं।
कैसे लगी आग, तलाशी जा रही वजह
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग शार्टसर्किट से लगी या फिर कोई और वजह रही, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कितनी हानि हुई है, यह फैक्ट्री संचालक पता लगा रहे हैं।
Discussion about this post