नोएडा। बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के चाचा से बाइक सवार बदमाशों ने ढाई लाख की लूट कर डाली। बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग झपटकर भाग गए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिझौड़ निवासी संजय प्रधान ने बताया कि उनके छोटे भाई सुदर्शन शर्मा के बेटे यश की शादी में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बारात चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वह इलाहाबांस पुस्ते के नीचे गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी कार खड़ी कर लघु शंका करने लगे। उन्होंने पैसों से भरा बैग अपनी बगल में दबा रखा था। इस दौरान सेक्टर 85 की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उनसे बैग छीनकर फरार हो गए।
डीजे की धुन में दबी चीख
उन्होंने शोर मचाकर बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन डीजे की तेज आवाज में उनके चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
Discussion about this post