गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर आएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही वह लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। देर रात तक भाजपा की वेस्ट यूपी टीम बुलंदशहर में सभास्थल का चयन करके इसकी रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भेज देगी।
मोेदी की यह जनसभा पहले ये सभा अलीगढ़ में होनी थी। हालांकि किन्हीं कारणों के चलते जनसभा बुलंदशहर में रखी गई है। इस जनसभा में बुलंदशहर के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, बागपत लोकसभा क्षेत्रों में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया, प्रमुख पदाधिकारी 17 जनवरी को बुलंदशहर जनपद का दौरा करके जनसभा का स्थान, समय आदि फाइनल करेंगे। पश्चिम की ये रैली ऐतिहासिक होगी। इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई हैं।
नए मतदाताओं से भी सीधे जुड़ेंगे
25 जनवरी को मतदाता दिवस है। ऐसे में भाजपा के संगठनात्मक तौर पर नवमतदाता और पन्ना प्रमुखों को इस जनसभा में खासतौर पर आमंत्रित किया जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि बुलंदशहर की धरती से ही नरेंद्र मोदी देशभर की हर विधानसभा के पांच-पांच हजार नव मतदाताओं से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।
Discussion about this post