गाजियाबाद। चोरों ने एक फ्लैट का जाल काटकर वहां से दो लाख कैश समेत जेवरात पार कर दिए। वारदात साहिबाबाद कोतवाली के पीछे लाजपतनगर बी-ब्लॉक में हुई। मामले की जानकारी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लाजपतनगर में रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि 14 जनवरी की देर रात चोरों ने आसपास घरों की छतों से होकर उनके फ्लैट का जाल काट दिया। फिर कमरे की कुंडी काटकर सोने की दो अंगूठी, दो चेन, कानों के दो सोने के टॉप्स और दो लाख से ज्यादा की रकम चोरी कर ली। यह सारा सामान उन्होंने बेटी की शादी के लिए जमा किया हुआ था। उनका कहना है कि चोरों ने अलमारी से गर्म और नए कपड़े भी ट्रॉली समेत तीन बैगों में भर लिए थे।
निचले हिस्से में सो रहा था परिवार
घटना के समय परिवार के चार लोग घर के निचले हिस्से में बने कमरों में सो रहे थे। चोरों ने पकड़े जाने के डर से गद्दे बिछाकर सामान हटाते हुए आवाज को दबा दिया। सुबह नींद से उठकर वह ऊपर कमरे में पहुंचे तो सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। डीसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं।
Discussion about this post