लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर वहां साफ-सफाई की। इस दौरान मंदिर परिसर में जय श्रीराम जय हनुमान के नारे लगते रहे। रक्षामंत्री भाजपा के स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान मंदिर पहुंचे थे।
रक्षामंत्री सुबह साढ़े नौ बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बजरंग बली के आस-पास पड़े फूलों को कपड़े से इकट्ठा किया। फिर, पूरे परिसर में झाड़ू और पोछा लगाया। वैसे तो मंगलवार को हनुमान सेतु मंदिर में पहले से ही भीड़ रहती है लेकिन रक्षामंत्री के पहुंचने के कारण सुरक्षा के लिहाज से भक्तगणों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा।
लोगों से स्वच्छता की अपील
राजनाथ सिंह ने मंदिर के प्रांगण में पहले झाड़ू लगाई और फिर पोछा लगाकर मंदिर की सफाई की। हनुमान जी के मंदिर के कपाट में बिखरे फूल को कपड़े से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बटोरा और फिर उठाकर उसे टोकरी में रखा। इसके बाद राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भी स्वच्छता के लिए काम करते रहना चाहिए।