गाजियाबाद। युवती को शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया। वहीं दूसरी युवती से शादी तय कर ली। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां दर्ज मुकदमे के मुताबिक युवक और पीड़िता पड़ोस में रहते हैं। युवक ने पिछले तीन साल से युवती को प्रेमजाल में फंसाया हुआ था। आरोप है कि पड़ोसी युवक अगस्त 2023 को युवती को कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उन्हें बिना बताए दूसरी युवती से शादी की तारीख तय कर ली। युवती को इसकी भनक लगी तो युवक से इसका विरोध किया। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने परिजनों को सारी बात बताई तो घर में हंगामा खड़ा हो गया।
युवक को भेजा जेल
साहिबाबाद कोतवाली पहुंचकर रविवार को लिखित शिकायत देकर मुकदमा कराया। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। आगे की जांच की जा रही है।
Discussion about this post