नोएडा। जिले की ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र पुलिस ने युवक की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए उसके बहनोई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बहनोई ने कबूला कि पत्नी से अवैध संबंधों के शक में उसने युवक की हत्या की थी। दोस्त को भी इस वारदात में शामिल किया था।
12 जनवरी को ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के ककराला पुशता के जंगल में अलीगढ़ के रहने वाले युवक विपिन का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि विपिन नोएडा के ही एक हेलिक कम्पनी में जॉब करता है। विपिन का चचेरा बहनोई जोनी भी नोएडा में अपनी पत्नी के साथ रहता था। विपिन अक्सर उसके घर आता जाता था। जॉनी को शक था कि विपिन के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी के चलते विपिन के चचेरे बहनोई जोनी ने अपने दोस्त श्यामवीर के साथ मिलकर विपिन की हत्या कर डाली और विपिन के शव को जंगल में फेंक दिया। विपिन के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विपिन के पास से पैन कार्ड आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर जांच पड़ताल शुरू। जब विपिन का शव मिला तो उसका चचेरा बहनोई जोनी घटनास्थल पर पहुंच गया था ताकि पुलिस को यह शक न हो की हत्या उसने की है। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विपिन के बहनोई जोनी ने अपने दोस्त श्यामवीर के साथ मिलकर हत्या की है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
10 जनवरी को की थी हत्या
पुलिस की पूछताछ में जोनी ने बताया कि वह और उसका चचेरा साला एक ही कॉलोनी में रहते थे। विपिन को खत्म करने के लिए उसने पहले से ही योजना बना रखी थी। इसी योजना के तहत जोनी 10 जनवरी को विपिन को बुलाकर ले गया और उसकी अपने दोस्त श्यामवीर के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया।
खाते से निकले थे 8400 रुपए
विपिन की हत्या करने के बाद श्यामवीर और जॉनी ने उसके मोबाइल से 8400 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए जिसके बाद दोनों ने आधे आधे रुपए बांट लिए। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पुलिस को शक न हो इसके वजह से वह लगातार विपिन की पत्नी और उसके परिवार वालों के साथ रहे, लेकिन पुलिस की पड़ताल में खुलासा होने के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
Discussion about this post