गाजियाबाद। दिल्ली के मीना बाजार में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक गाजियाबाद का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर स्ट्रीट वेंडरी करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वारदात जामा मस्जिद के पास रविवार सुबह की बताई जा रही है। लोनी क्षेत्र निवासी अरमान उर्फ कासिम रेहड़ी-पटरी पर काम करता था। पुलिस को तकरीबन साढ़े चार बजे सूचना मिली कि चाकू के हमले में घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस वहां पहुंची और परिजनों का बयान दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक मृतक और उसके पिता मीना बाजार में रेहड़ी-पटरी का काम करते थे। शुरुआती जांच से पता चलता है कि अरमान और तीन अन्य लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण यह घटना हुई।
वजह तलाश रही पुलिस
पुलिस अब जांच में यहा पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ऐसा क्या विवाद था, जो युवक की हत्या की गई। ऐसे में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस का फोकस नामजदों की गिरफ्तारी पर है।
Discussion about this post