गाजियाबाद। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को दो और मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें डेढ़ साल का मासूम भी शामिल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराया जा रहा है।
जिला सर्विलांस ऑफिसर आरके गुप्ता ने बताया की कौशांबी निवासी 56 साल के पुरुष को दो दिन पहले बुखार खांसी के लक्षण थे। जिसको लेकर यशोदा अस्पताल में जांच कराई गई। जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोविड पॉजिटिव आए इस व्यक्ति को पहले से टीवी है, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इंदिरापुरम के अभयखंड निवासी डेढ़ साल के बालक को खांसी जुकाम के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। बुधवार को 74 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 72 नेगेटिव पाए गए हैं।
अब तक 13 मरीज निकले पाजीटिव
जिले में कोरोना के 13 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही गंगाराम में तैनात एक महिला डॉक्टर को नए कोरोना के नए स्ट्रेन पॉजिटिव पाया गया था। महिला के माता-पिता गाजियाबाद के वैशाली में रहते हैं। वह इस दौरान उनसे मिलने आई थी। हालांकि गनीमत है कि माता-पिता दोनों की रिपोर्ट निगेटिव है। सबसे अधिक संख्या हिंडन पार इलाके के मरीजों की है। इस एरिया में नौ मरीज मिल चुके हैं।
Discussion about this post