गाजियाबाद। सीबीआई अकादमी का 29वां स्थापना दिवस गाजियाबाद में मनाया गया। सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि सीखने को सतत आदत बनाना जरूरी है। इसी आदत के कारण सीबीआई हमेशा चुनौतीपूर्ण काम में एक पायदान आगे रहती है।
इस दौरान निदेशक ने 28 वर्षों के पड़ाव के दौरान अकादमी की प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस पर जानकारी दी गई कि देश एवं विदेश के पांच हजार से अधिक अधिकारियों ने साल-2023 में 90 पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण लिया। साल-2023 में सीबीआई अकादमी ने इंटरपोल ग्लोबल अकादमी नेटवर्क के 10वें सदस्य के रूप में जुड़कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। इसके अलावा सीबीआई अकादमी को अति उत्तम के रूप में मान्यता दी गई है, जो भारत में किसी भी संस्थान के लिए पहली मान्यता है।
पदक वितरण के साथ समापन
समापन समारोह में सीबीआई अकादमी के स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा एक परेड आयोजित की गई। मारोह का समापन सीबीआई के निदेशक द्वारा पदक वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर, अपर निदेशक संपत मीना, मनोज शशिधर, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीएम राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post