गाजियाबाद। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग लगातार बढ़ रही है। यति के शिष्य सोमवार को जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचे। इस दौरान तीन विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया। जबकि मंगलवार को डीएम से मिलकर आमरण अनशन की अनुमति मांगेंगे।
यति रामस्वरूपानंद ने बताया कि केवल वैचारिक मतभेद के कारण केंद्र सरकार इस्लामिक जिहादियों के हाथों एक प्रतिष्ठित संत की हत्या नहीं करवा सकती। सुरक्षा को लेकर उचित सुनवाई नहीं हुई तो गाजियाबाद के स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह के निवास पर यति सन्यासी प्राणदान करेंगे। यति रणसिन्हानंद बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर अनशन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध करेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जाने में असफल हो चुके यति सन्यासी हार मानने क़ो तैयार नहीं है। सोमवार यति सन्यासियों ने गाज़ियाबाद के जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनसे अपने गुरु के लिए जेड प्लस सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री से बात करने का अनुरोध किया।
10 दिन का दिया अल्टीमेटम
केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इसके अतिरिक्त यति सन्यासी गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी से मिले और उनक़ो हस्तलिखित ज्ञापन दिया। यति सन्यासियो ने केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह क़ो लिख कर दिया है की अगर अगले 10 दिनों में केंद्रीय सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो भारतवर्ष के सभी यति सन्यासी जनरल वीके सिंह के आवास पर आमरण अनशन करके प्राणदान करेंगे।
Discussion about this post