गाजियाबाद। विवाहिता को शादी का झांसा देने के साथ ही अपने प्यार का हवाला देते हुए राशन डीलर ने फंसा लिया। उसके साथ आरोपी चार साल से रेप कर रहा था। इसकी भनक पर विवाहिता के पति ने उसे घर से निकाल दिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं डीलर भी शादी की बात से मुकर गया। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोदीनगर की एक कालोनी निवासी विवाहिता ने बताया कि वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने जाती थी। दुकान राशन डीलर का विवाहिता पुत्र चलाता था। राशन देने के दौरान दुकानदार ने कई बार उसका हाथ पकड़ प्रेम का इजहार किया। विवाहिता के इंकार करने पर भी दुकानदार ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पुलिस से शिकायत की गई तो बात नहीं बनी, ऐसे में पीड़िता कोर्ट की शरण में गई, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आररोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पति ने घर से निकाला
मामले की जानकारी लगने पर पति ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया और न्यायालय में तलाक का वाद दायर कर दिया। विवाहिता ने राशन डीलर से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया और उसकी पिटाई कर दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर विकास सिंघल उर्फ विक्की निवासी भूपेंद्रपुरी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट सहित कई अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Discussion about this post