गाजियाबाद। आईपीएस आफिसर निमिश कुमार पाटिल को प्रोन्नति मिली है। वहीं उन्हें ट्रांस हिंडन के डीसीपी पद पर तैनाती भी दी गई है। 2020 बैच के आईपीएस ऑफिसर निमिष पाटिल अभी तक गाजियाबाद में बतौर एसीपी तैनात थे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने निमिष पाटिल के कंधों पर प्रमोशन बैज लगाया। देर शाम को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कार्यभार बदल दिया। अभी तक ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी रहे शुभम पटेल को पुलिस मुख्यालय का डीसीपी बनाया गया है। वहीं निमिष पाटिल को ट्रांस हिंडन का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव हुआ है। विजयनगर थाना प्रभारी अनुराग शर्मा को यूपी-112 और खोड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का प्रभारी नियुक्त किया है। इनके स्थान पर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को विजयनगर और जितेंद्र सिंह को खोड़ा थाने का नया इंस्पेटक्टर बनाया गया है।