गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। साल 2024 का यह पहला केस है। इसमें 34 वर्षीय महिला पाजीटिव मिली है। यहां मौजूदा वक्त में एक्टिव केसों की संख्या सात है।
बताया जाता है कि महिला रामप्रस्थ कॉलोनी चंद्रनगर की रहने वाली है। बुखार और जकड़न के चलते उसकी टेस्टिंग कराई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया है। वहीं नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपलिंग की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में अब कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सात हो गई है। अभी तक जिले में कुल 10 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। मंगलवार को 47 सैंपल की जांच की गई थी, इनमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और भीड़ वाले स्थानों पर बेवजह न जाने की अपील की है, ताकि संक्रमण न बढ़ सके।
ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला
निजी अस्पताल में कराए गए जांच में ब्लैक फंगस का मरीज मिलने का दावा किया गया है। एनएच-9 स्थित निजी अस्पताल में 41 वर्षीय युवक का ऑपरेशन किया गया है। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि दो चिकित्सकों ने मिलकर ऑपरेशन किया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल से इसकी रिपोर्ट आई है लेकिन उनसे यह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का मामला है या फिर मरीज मधुमेह के बाद यह समस्या आई है। इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Discussion about this post