नोएडा। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से परी चौक के बीच लाइट मेट्रो या पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। इसके लिए लखनऊ में हुई बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। लाइट मेट्रो और पॉड टैक्सी की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही यह तय होगा कि इस रूट पर क्या चलाया जाएगा।
एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार नए- नए विकल्प तलाश रही है। पॉड टैक्सी के साथ- साथ अब लाइट मेट्रो के विकल्प पर भी विचार शुरू हो गया है। इसकी स्टडी रिपोर्ट दो माह में तैयार होगी। पॉड टैक्सी की परियोजना पर पहले से ही काम चल रहा था। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पॉड टैक्सी चलाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने वैश्विक निविदा निकाली थी। हालांकि इसमें किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई है। कंपनियां परियोजना का 40 फीसदी खर्च सरकार के वहन करने की मांग कर रही हैं। अधिकारियों ने यह सुझाव शासन स्तर रखा, लेकिन हाईब्रिड मॉडल पर बात नहीं बन पाई।
लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्च ज्यादा
लाइट मेट्रो के प्रोजेक्ट पर प्रति किमी का खर्च 250 करोड़ रुपये आएगा,जबकि पॉड टैक्सी का खर्च प्रति किमी 50 करोड़ रुपये आ रहा है। हालांकि दोनों की स्पीड में अंतर है। लाइट मेट्रो 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है, जबकि पॉड टैक्सी की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा होती है।
स्टडी रिपोर्ट के बाद होगा फैसला
यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट और परी चौक के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लाइट मेट्रो की स्टडी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। पॉड टैक्सी और लाइट मेट्रो की स्टडी रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद संचालन का फैसला लिया जाएगा।
Discussion about this post