गाजियाबाद। मुरादनगर में आयुध निर्माण फैक्टरी के कंचनजंगा ट्रैकर्स क्लब के दस सदस्यों ने उत्तराखंड की ब्रम्हताल पर्वत पर 12250 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने ये पूरा मिशन सिर्फ तीन दिन के भीतर पूरा किया। मंगलवार को ये दल वापस मुरादनगर पहुंचा तो भव्य स्वागत किया गया।
आयुध निर्माण फैक्टरी के कर्मचारियों ने कंचनजंगा ट्रैकर्स क्लब सन 1982 में बनाया था। क्लब के सदस्य ट्रेनिंग के बाद हर साल किसी न किसी पर्वत की चढ़ाई करने के लिए जाते हैं। क्लब के अध्यक्ष फैक्ट्री के अपर महाप्रबंधक संजीव नारंग व सचिव कार्यशाला प्रबंधक अरविंद कुमार है। ट्रैकर्स क्लब में इस बार नवीन कुमार, योगेश कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद नायक, अभय सिंह, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, रविन्द्र कुमार, विपिन सक्सेना व हरवीर बेरवाल शामिल रहे। जबकि टीम लीडर नवीन कुमार हैं। 17 दिसम्बर को फैक्ट्री के महाप्रबंधक अजय कुमार येरेपूडे व नारी कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि येरेपूडे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैकर्स को रवाना किया था। टीम लीडर नवीन कुमार ने बताया कि वह 18 दिसम्बर को हरिद्वार, कर्णप्रयाग होते हुए लोहाजंग पहुंचे। 20 दिसम्बर को ब्रम्हाताल पर्वत पर चढ़ाई शुरू की। वहां पर कई-कई फीट तक बर्फ जमी हुई थी। चढ़ाई के दौरान गुजरेनी व बेसताल पर दो स्टे लिए गए। 23 दिसम्बर को 12225 फीट की चढ़ाई करने के बाद बम्हताल पर्वत पर तिरंगा फहरा दिया था।
वापस लौटे ट्रैकर्स तो हुआ स्वागत
मंगलवार को पूरा ट्रैकर्स क्लब वापस मुरादनगर पहुंचा तो आयुध निर्माण फैक्टरी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहां पर क्लब के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्याे की प्रशंसा की। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक संजीव नांरग, कार्यशाला प्रबंधक अरविंद कुमार, उप सचिव संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Discussion about this post