गाजियाबाद। कविनगर में हार्डवेयर व्यापारी के साथ लूट के दो दिन बाद चौकी इंचार्ज सहदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। कविनगर इलाका बेहद हाई प्रोफाइल इलाका माना जाता है। यहां हुई लूट की घटना को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।
थाना कविनगर क्षेत्र के कविनगर जी ब्लॉक इलाके में 25 तारीख की शाम को हार्डवेयर व्यापारी के साथ लूट हुई थी। यह व्यापारी अपनी दुकान से अपने घर शास्त्रीनगर जा रहा था। इस दौरान दो बाइक सवारों ने इसकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा दी थी। हड़बड़ी में स्कूटी सवार व्यापारी सत्येंद्र गोयल नीचे गिर गया था। बाइक पर आये बदमाश स्कूटी में रखे 3.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। पुलिस की कई टीम में लगातार इन बदमाशों को तलाश कर रही है। इसी को लेकर दो दिन बाद चौकी इंचार्ज सहदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
अफसरों ने मानी पुलिस की खामी
अफसरों ने माना है कि इस इलाके की पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी। वरना लूट नहीं होती। पुलिस सक्रिय होती तो बदमाश भी पकड़े जाते। इन हालात में चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की गई है। वहीं बदमाशों की धरपकड़ के नाम पर पुलिस केवल संदिग्धों से पूछताछ कर अंधेरे में तीर चला रही थी।
Discussion about this post