गाजियाबाद। जिले की थाना खोड़ा पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइकें,तीन स्कूटी व एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि वह गाजियाबाद के अलावा नोएडा और एनसीआर की कई अन्य शहरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
खोड़ा पुलिस ने रात में गश्त चेकिंग के दौरान वाहन चोर मुजफ्फरनगर बिहार के रहने वाले राज महतो और विककी महतो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों वाहन चोरों ने बताया वह दिल्ली के कल्याणपुरी खिचडीपुर में रहकर गाजियाबाद नोएडा दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में वाहन चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेचा करते थे। जिन्हें थाना पुलिस ने नहर पटरी इन्द्रापुरम अण्डरपास खोड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय से कर रहे वारदातें
गिरफ्तार दोनों चोर राज महतो और विककी महतो के पास से चोरी की तीन बाइकें व तीन स्कूटी एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में दोनों वाहन चोरों ने बताया कि वह इन वाहन को चुराकर उनके नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों बेचकर रुपए कमाते थे। वाहन चोरी का काम यह दोनों मिलकर काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं।