गाजियाबाद। साहिबाबाद में फ्लैट बेचने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। वैशाली सेंक्टर-एक में रहने वाली महिला ने फ्लैट बेचने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
मुकदमे के मुताबिक वैशाली में रहनी वाली रेखा से 30 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा तय किया था। रेखा को समय-समय पर चेक के माध्यम से पूरी धनराशि का भुगतान किया। 10 अक्तूबर को फ्लैट का बैनामा होना था, लेकिन रेखा रजिस्ट्री कार्यालय नहीं पहुंची। रेखा ने कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। अगले दिन रजिस्ट्री कराने के लिए कहने पर रेखा और उसके पति ने महिला से अभद्रता की।
घर में घुसकर भी पीटा
आरोप है कि दो बार आरोपी दंपती ने घर में घुसकर मारपीट की। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।