गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में दो युवकों का व्हाट्सएप स्टेटस वायरल होने लगा। इस स्टेटस में दोनों युवकों ने एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके उसका फोटो लगाया हुआ था। इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाले यश त्यागी व तुशार चौधरी नाम के युवकों का व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हो रहा था। दोनों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके उसका फोटो लगाया हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत आईटी एक्ट का मुकदमा लिखा गया। वहीं दोनों की तलाश में पुलिस टीम निकल गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनके स्टेटस डिलीट कराए गए।
लूटकांड में जा चुका है जेल
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि यश त्यागी सालभर पहले सिहानी गांव में हुई पीएनबी बैंक लूट कांड में भी जेल जा चुका है। वह काफी शातिर अपराधी है और इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता है।