गाजियाबाद: संस्थानों की प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, बच्चों ने उठाया लुत्फ

गाजियाबाद। जिले में 60 संस्थानों ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई है। केंद्र और राज्य सरकार के अनेक विभाग जिसमें डीआरडीओ, इसरो, जीएसआई, सीएसआईआर, कॉयर बोर्ड , आईसीएमआर, इनक्रेडिबल इंडिया, टूरिज्म मंत्रालय, सीडब्लूसी, आईसीएआर, आयुष मंत्रालय इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। दो दिन में हजारों बच्चों ने इस प्रदर्शनी को देखा है।

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संकल्प भारत के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद में पांचवी बार मेगा-ऐग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी थीम आत्मनिर्भर भारत और अमृत काल पर आधारित है। प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को किया गया था। जिसमें 02 दिनों में गाजियाबाद के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों ने एग्जिबिशन का लुफ्त उठाया। बच्चों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी। राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के लगभग 60 संस्थान अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी ग़ाज़ियाबाद में प्रदर्शित कर रहे हैं।

ये संस्थाएं हैं शामिल
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से डीआरडीओ, इसरो, जीएसआई, सीएसआईआर, कॉयर बोर्ड , भारतीय अंतर्देशीय जल प्राधिकरण व सीडब्लूसी आदि संस्थानों के द्वारा पिछले वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियां के संबंध में प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया। जिसमें उपरोक्त संस्थानों के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षों में जितनी प्रगति कर रहा है। उन सभी का प्रदर्शन संस्थान के माध्यम से किया जाएगा।

Exit mobile version