गाजियाबाद। किराए पर ली गई जमीन पर निर्माण कराने के नाम पर गुंडई का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी किराएदार से मांगी। रुपये न मिलने पर जमीन पर काम नहीं होने दिया। इतना ही नहीं जमीन की ओर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में प्रताप विहार के रहने वाले आकाश शर्मा ने देशराज, मुंदराज, अमित, सुनील, उदयवीर, गनी समेत 10 अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आकाश शर्मा का कहना है कि उन्होंने व्यवसाय करने के लिए अशोक वाडिया, अनिल वाडिया, सरदार राजेंद्र सिंह, तरसेम चंद्र, यशपाल और बीना रानी से जमीन किराए पर ली थी। एक अक्तूबर 2023 से उनके पक्ष में किरायानामा है। 19 अक्तूबर 2023 को वह अपने पिता के साथ जमीन में काम करा रहे थे। इसी दौरान कुछ गाडिय़ों में देशराज, मुंदराज, अमित, सुनील, उदयवीर, गनी कुछ लोगों के साथ हथियार लेकर आए और धमकी देने लगे। आरोप है कि उन्होंने उनके व उनके पिता के साथ गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
जमीन पर काम करने के बदले में उन्होंने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांगी। रकम न देने पर काम न करने देने तथा हत्या करने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लिया। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
Discussion about this post