गाजियाबाद: युवक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, फिर मांगी पांच लाख की रंगदारी, तीन नामजद

गाजियाबाद। युवक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोगों ने उस पर युवक की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने इस मामले में युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर अमल में लाई गई है।

मोदीनगर के मुरादनगर में रहने वाले एक युवक ने कोर्ट में दी अर्जी में बताया कि युवती बनकर पहले उससे फेसबुक पर दोस्ती की गई। इसके बाद आरोपियों ने युवक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इस आईडी पर युवक के फोटो व वीडियो अपलोड करने की धमकी दी। युवक ने ऐसा न करने को कहा तो एवज में पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगे गए। यह भी कहा गया कि रुपये नहीं दिए तो युवक की अश्लील फोटो व वीडियोज वायरल कर दिए जाएंगे।

युवती को पैसे भी दे चुका है भुक्तभोगी
पीड़ित ने बताया कि वह कई बार फेसबुक पर बात करने वाली युवती की पैसे देकर मदद भी कर चुका है। मामले की तहरीर मुरादनगर थाना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने मुरादनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।

ये हुए हैं नामजद
सीपी नरेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राजीव ,सुमन उर्फ अदिती निवासी गांव बरोला सेक्टर 49 गौतमबुद्वनगर नोएड़ा व मुकेश उर्फ नीरज निवासी सीलमपुर दिल्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोशी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version