गाजियाबाद: युवक की पीटकर हत्या, दोस्तों पर परिजनों ने लगाया आरोप

गाजियाबाद। जिले के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शव की शिनाख्त शाहरुख के रूप में हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे शाहरुख के परिजनों ने उसके दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मामला थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र रईसपुर गांव का है। रईसपुर के रहने वाले लियाकत का 25 वर्षीय बेटा शाहरुख घर से सुबह जरूरी काम से निकला था, लेकिन शाम तक शाहरुख घर नहीं लौटा। कुछ देर बाद पुलिस ने शाहरुख के घर वालों को फोन कर बताया कि उनके बेटे का शव मिला है। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो शाहरुख के शव पर चोटों के निशान थे। इसके बाद शाहरुख के पिता लियाकत ने उसके दोस्तों पर शराब पिलाकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझकर शाहरुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में मधुबन बापूधाम पुलिस का कहना है कि शाहरुख के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा है फिलहाल यह बात पोस्टमार्टम में सिद्ध होगी कि शाहरुख की मौत कैसे हुई है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

शरीर पर हैं गंभीर चोटों के निशान
शाहरुख के शव पर चोटों के निशान देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी बेरहमी से पीटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आरोपी के आधार पर मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों का यह भी आरोप है कि शाहरुख को उसके दोस्तों ने ही बुलाकर उसकी पीट पीटकर कर हत्या की है। पुलिस शाहरुख के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसे किसने और क्यों बुलाया था।

जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया मधुबन बापूधाम इलाके के रहीसपुर गांव में शाहरुख नाम के युवक का शव मिला था। परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शाहरुख के शव पर चोट के निशान भी मिले हैं और उसके शहर में धारदार हथियार से हमले के भी निशान है। शाहरुख की मौत की वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगी फिलहाल जांच की जा रही है।

Exit mobile version