महाराष्ट्र। ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर ओवला इलाके में एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को कार से कुचलकर मारने कि कोशिश की है। मामले में युवती की ओर से कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी युवक महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर का बेटा बताया जा रहा है।
पीड़ित प्रिया सिंह ने कहा मेरे प्रेमी के साथ 4.5 साल का रिश्ता था। हम पूरी तरह से एक दूसरे के साथ प्यार में थे। मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा था। बाद में जब मुझे पता चला कि उसने मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और उसे) अब साथ नहीं थे, तो वे अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहते थे। मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी। जब मैं उस रात उससे मिलने गई तो वह अपनी पत्नी के साथ था। जब मैं उससे बात करने गई तो मैं सदमे में थी, वह आक्रामक हो गया। हमारा झगड़ा हो गया। उसने कार कुचल कर मारने का प्रयास किया। प्रिया ने बताया कार से कुचलने की वजह से मेरे दाहिने पैर में तीन हड्डियां टूट गई हैं। मेरे बाएं कंधे से मेरे कूल्हों तक मुझे गहरी चोटें आई हैं। मैं अपने शरीर में मूवमेंट नहीं कर पा रही हूं। आज जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है।
पुलिस ने जबरन की साइन कराने की कोशिश
प्रेमिका पर कार चलाने के मामले पर पीड़िता प्रिया सिंह ने कहा कल रात कुछ पुलिसकर्मी आए थे वे जबरदस्ती मुझसे कुछ साइन कराने की कोशिश कर रहे थे। मैंने मना किया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं थी। मेरे परिवार में से भी कोई नहीं था। वे मुझे मजबूर कर रहे थे, कह रहे थे की कल जो होगा देख लेना अभी साइन कर दो। जब मैंने साइन नहीं किया तो वे गु्स्सा होकर चले गए। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बहुत विश्वास करती हूं। मैं बस न्याय चाहती हूं।
Discussion about this post