गाजियाबाद। जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर यहां का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया योजना के तहत महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों ने देश के कई शहरों में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। वहीं कई खिलाड़ियों का सलेक्शन बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में इन सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
जम्मू कश्मीर में आयोजित वूमेंस जूडो लीग में गाजियाबाद स्टेडियम की आकृति मलिक व आंचल ने प्रतिभाग किया। जिसमें आकृति मलिक का टॉप-8 में सिलेक्शन हुआ। स्कूल नेशनल गेम्स अंडर-14 में जतिन ने कांस्य पदक जीता। तुषार बंसल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल स्टेट में साक्षी, अंशिका, नीरज कश्यप, रिया कश्यप, हर्ष सहित अन्य खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। हॉकी इंडिया कैंप के लिए विनोद एवं गोविन्द नेगी का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी हरियाणा के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही तृप्ति राजपूत ने पैरा एथलेक्टिस में कांस्य पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों का उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने स्वागत किया।
बाक्सिंग में अर्जुन को मिला सिल्वर
आगरा में हुई सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में अर्जुन मलिक ने सिल्वर मेडल और शिवम व अभिनव ने कांस्य पदक जीता है। बरेली में हुई बॉक्सिंग यूथ स्टेट में शिवम कुमार ने सिल्वर मेडल, अभिनव तोमर ने सिल्वर, राहुल शर्मा ने कांस्य पदक व पुर्नदे सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम में महामाया स्पोर्ट स्टेडियम गाजियाबाद के 6 खिलाड़ियों रवीन चौधरी, अक्षत शर्मा, नमन डबास, रिंकू, वरूण, साजिद, रोहित (आरक्षित) का चयन हुआ है।
प्रभारी खेल अधिकारी ने दी बधाई
प्रभारी खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि उपरोक्त सभी खिलाड़ी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में उनसे ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मेडल जीतने का यह क्रम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। समारोह में कोच विभा चौधरी, सुमित यादव, राजन, स्वेता चौहान, प्रिया ठाकुर, विरेन्द्र, राकेश, सीताराम, विमला, अंशिका, उत्तम, कल्पना गिरि, धनिता आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post