गाजियाबाद। पुलिस ने चेन स्नेचरों को पकड़ा है। इनके पास से लूटी गई दो चेन भी बरामद हुई हैं। वहीं जिस बाइक से ये दोनों वारदातों को अंजाम देते थे, वो भी पुलिस को मिल गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम सुहेल और साकिब है। पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। लगातार क्षेत्र से शिकायत आ रही थी की अकेली जा रही महिलाओं को यह निशाना बनाते हैं। पुलिस के मुताबिक यह अपनी मोटरसाइकिल पर ऐसी जगह तलाशते थे, जो थोड़ी सुनसान हो और जहां से महिलाओं का आवागमन हो। जब भी इनको कोई महिला अकेली जाती दिखती यह उसके गले में पड़ी चेन या मंगलसूत्र लूट लेते थे। दो घटनाओं में इनको सीसीटीवी सामने आए थे। उसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की।
पुलिस ने ली राहत की सांस
गुरुवार को पुलिस ने सुहेल और साकिब को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई तो चेन और वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अब इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।
दर्जनभर से अधिक की वारदातें
आरोपी वारदात को ऐसी जगह अंजाम देते थे, जो थोड़ी सुनसान हो और महिला अकेली जा रही हो। वह पैदल भी हो। ऐसी महिलाओं पर अचानक टूटकर ये शातिर उनकी चेन या मंगलसूत्र ले जाते थे। आरोपियों ने दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
Discussion about this post