गाजियाबाद। साहिबाबाद के राजेंद्रनगर सेक्टर-5 में चोरों ने जनरेटर कारोबारी वरुण कौशिक के फ्लैट का ताला तोड़कर अलमारी से पांच लाख रुपये नकद और गहने समेत 60 लाख का माल पार कर दिया। वारदात उस वक्त हुई जब वह पत्नी हेमलता कौशिक के साथ जयपुर में रिश्तेदार के घर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
भुक्तभोगी के मुताबिक लोनी-मोहननगर औद्योगिक क्षेत्र -2 करहेड़ा के सामने जनरेटर की फैक्ट्री है। उनके बेटे और बेटी दोनों हैदराबाद में रहते हैं। शनिवार को वह जयपुर में रिश्तेदार के घर गए थे। पड़ोसी ने अगले दिन सुबह 11 बजे उन्हें चोरी की सूचना दी। शाम को वह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था। मेन गेट के बराबर में कमरे के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये नकद, पत्नी के गले के छह-सात सोने के सेट, चेन, समेत करीब 60 लाख की चोरी की। फ्लैट में चोरों की मौज-मस्ती के निशान मिले हैं। कारोबारी के मुताबिक, चोर करीब दो-ढाई घंटे फ्लैट में रुके और दोनों कमरों का सामान चेक किया। इसके बाद एक बैग में सामान भर लिया। फिर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर लोहे की रेलिंग कूदकर बाहर की तरफ भाग गए। हैरत की बात है कि अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड को चोरों की भनक नहीं लगी।
सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
कारोबारी ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो सोफे पर एक बैग रखा था। वो पेंट से सना था। उसमें अंदर ब्रश,टूथपेस्ट, अंडरगारमेंट और कपड़े मिले। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने टूटे ताले भी कब्जे में ले लिए। 60 लाख की चोरी के बाद साहिबाबाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि राजेंद्र नगर पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है। कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। उसमें दो संदिग्ध कैद हुए हैं।
सुराग मिलने पर करेंगे गिरफ्तारी
एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही सुराग मिलने पर चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
Discussion about this post