गाजियाबाद। व्यापारी को बंधक बनाकर हुए लूटकांड में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। कविनगर थाना पुलिस के मुताबिक बदमाश के पास से लूटे गए 19 लाख 50 हजार रुपए समेत चोरी की बाइक और कंट्रीमेड पिस्टल मिली है। गैंग के सरगना समेत दो साथियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली के 5 तारीख में व्यापारी नितिन से लूट करने वाला मुख्य आरोपी कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर क्षेत्र में है। गाजियाबाद की स्वाट और क्राइम ब्रांच की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने पर मोटरसाइकिल सवार भागने लगा साथ ही उसने पुलिस पर गोली चलाई। अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंद्रवीर उर्फ कलुआ जाट बताया है। पुलिस को उसके कब्जे से 19 लाख 50 हजार रुपए चोरी की मोटरसाइकिल और एक कंट्री मेड पिस्टल मिला है।
दो साथी पकड़े जा चुके
इसके दो साथी सौरभ सिरोही और नितिन शर्मा को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार किया था। जिनके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में नितिन शर्मा के गोली भी लगी थी। इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने 32 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए थे। अब तक की कुल रकम की बरामदगी 52 लाख की हो चुकी है।
पूछे जा रहे साथियों के नाम
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है। संभावना है की लूट की वारदात में इनके और भी साथी रहे होंगे। जिनको पकड़ने की कोशिश जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।