गाजियाबाद : शादी में गया था परिवार, चोरों ने पांच लाख कैश समेत जेवरात उड़ाए

गाजियाबाद। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने वहां रखे लाखों रुपये समेत कीमती जेवरात पार कर दिए। घटना उस वक्त हुई, जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।

साहिबाबाद कोतवाली इलाके के राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में रहने वाले वरुण कौशिक अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जबकि घर पर ताला लगा हुआ था। रात में किसी वक्त चोर वहां पहुंचे और मैग्नेट लॉक तोड़ डाला। जबकि इसके बाद चोरों ने घर खंगालना शुरू कर दिया। अलमारी का लॉक तोड़कर लॉकर में रखे पांच लाख कैश समेत जेवरात निकाले और भाग निकले।

लौटने पर हुई जानकारी
भुक्तभोगी जब परिवार समेत वापस लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा था। भीतर का सामान भी अस्त-व्यस्त था। अलमारी का लॉक भी टूटा था। यह देख पूरे परिवार के होश उड़ गए। बाद में पुलिस को जानकारी दी गई।

पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। ताकि यह पता लग सके कि चोर कितने थे और किस दिशा से आए। पुलिस को उम्मीद है कि शायद किसी फुटेज में चोरों का चेहरा भी नजर आ जाए तो और बेहतर होगा। भुक्तभोगी के मुताबिक चोर तकरीबन 60 लाख का माल ले गए हैं।

Exit mobile version