गाजियाबाद। थाना नंदग्राम पुलिस ने ठगी करने वाली एक महिला समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मे फ्लैट व प्लॉट और नगर निगम में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार करके तीनों ठगों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ठग चन्दन, पवन व एक महिला ठग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2021 व 2022 में करीब 30-35 लोगो से नगर निगम गाज़ियाबाद मे सरकारी नौकरी लगवाने और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना मे फ्लैट व प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगो से करीब एक करोड तीस लाख रुपये की ठगी की थी। ये सभी लोग हमारे संपर्क में मदरसैन कम्पनी सैक्टर-64 नोएडा में नौकरी के दौरान आये थे। उन्होंने बताया कि इस काम में मेहनत कम करना पड़ती है और पैसा भरपूर हो जाता है। इस काम में दो-तीन साल से लगे हुए हैं अब तक काफी पैसा कमा चुके हैं। गिरफ्तार ठगों ने अपना नाम पवन उपाध्याय निवासी डी. एस 833 बाम्बे कालोनी नन्दग्राम गाजियाबाद, चन्दन सरकार निवासी एफ 588 बी नन्दग्राम गाजियाबाद और इन दोनों के साथ रहने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है।
30 अक्टूबर को दर्ज हुआ था मुकदमा
नंदग्राम थाना पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अकबर की तहरीर के आधार पर 30 अक्टूबर को तीनों ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम में बनाई थी। नंदग्राम पुलिस काफी समय से इन तीनों ठगों की तलाश में थी और तीन ठगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
35 लोगों से हुई 30 लाख की ठगी
पुलिस ने बताया कि अब तक इन तीनों आरोपियों ने 35 लोगों से ठगी की थी। इन लोगों ने करीब 30 लाख रुपए ठगने की बात स्वीकार की है। इन लोगों ने यह भी बताया कि गरीब भोले भाले और सीधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर लोगों को झूठा आश्वासन देकर ठगी करते थे। यह लोगों को इस तरह से बताते थे कि उन्हें हकीकत में नौकरी लगने जैसा लगता था।