गाजियाबाद: खेत पर जाने को निकला युवक, तालाब में मिला शव

गाजियाबाद। खेत पर जाने को निकले युवक का शव दूसरे दिन तालाब में उतराता हुआ मिला। युवक मानसिक तौर पर कमजोर था। पुलिस का कहना है कि दौरा पड़ने के कारण युवक तालाब में गिरा और उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के तालाब में शुक्रवार सुबह गांव वालों को शव उतराता हुआ दिखा। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त गांव के ही ऋषि(27) पुत्र नत्थू के रुप में हुई। युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था और आए दिन उसे दौरा पड़ जाता था। गुरुवार सुबह वह खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था। दौरा पड़ने के दौरान वह तालाब में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। क्योंकि परिजन भले ही कुछ भी कहें लेकिन सही तथ्य सामने आने के बाद ही उनकी बात को सही कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version