गाजियाबाद। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी 10 से 12 साल पहले से गाजियाबाद में रह रहा था।। पुलिस इसके पास से दिल्ली के सीमापुरी का आधार कार्ड और बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक शहादत को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी विवेक कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात 12ः30 बजे चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर तीन लोग आते दिखाई दिए। उनको रोका गया तो दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला शहादत है। इसके पास से दिल्ली सीमापुरी से बना एक आधार कार्ड मिला है और बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। पुलिस के मुताबिक शहादत पर एक दर्जन मुकदमे कायम है। साथ ही एक मुकदमे में इस पर गैंगस्टर लगा हुआ है। पुलिस ने बताया की शहादत पिछले 10 से 12 सालों से गाजियाबाद में रह रहा था।
केजरीवाल बुलवा रहे बांग्लादेशी: विधायक
वहीं, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उनके दावे पर मोहर लग गई है। वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी रोहंगिया भर गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दो विधायकों के साथ ट्रेन से इनको बुलाते हैं। मेरी लोनी विधानसभा में भी हजारों लोग बसाए गए हैं। इससे पहले भी पकड़े जा चुके हैं। वोट उनके दिल्ली में है और लोनी में रह रहे हैं। इसमें सरकार की जो सबसे बड़ी एजेंसी हो वह जांच करें। दिल्ली एनसीआर में 10 लाख से अधिक ऐसे लोगों को बसाया जा चुका है।