गाजियाबाद: तलाक के बाद पांच साल अलग रहे, अब फिर से शादी के बंधन में बंधे

गाजियाबाद। शादी के बाद आए दिन विवाद से तंग आकर तलाक ले चुके दंपति ने दोबारा आर्य समाज मंदिर में शादी की है। दोनों के परिवार वाले भी उनके इस फैसले के पक्षधर रहे। अब दोनों गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहेंगे।

दरअसल, गाजियाबाद में कौशाबी में रहने वाले विनय जायसवाल मूल रूप से जौनपुर के मड़ियाहू के हैं और निजी कंपनी में काम करते हैं। साल 2012 में उनकी शादी पटना निवासी पूजा के साथ हुई थी। कुछ दिन तो सब ठीकठाक चला लेकिन इसके बाद दोनों को कहीं न कहीं एक-दूसरे में खामियां नजर आने लगीं। विनय को लगता कि पत्नी उनकी हर बात पर गलती निकालती है तो पत्नी को लगता कि विनय खुद में सुधार लाना नहीं चाहते और उसे नीचा दिखाने की कोशिश में रहते हैं। कुल मिलाकर पांच साल पहले दोनों के बीच का यह झगड़ा कोर्ट कचहरी तक जा पहुंचा। दोनों के बीच तलाक हुआ और इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।

फिर ऐसे आए करीब
विनय ने बताया कि 21 अगस्त 2023 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ओपन हार्ट सर्जरी हुई। यह खबर पूजा को मिली तो वह सीधे गाजियाबाद आईं और पति की देखरेख में जुट गईं। अस्पताल से लेकर घर तक पति को वक्त पर दवा देने से लेकर उनके खाने-पीने का ख्याल रखा। इसी बीच दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ।

अब कर ली शादी
दोनों परिवारों की सहमति लेकर 23 नवंबर को कविनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में फिर से एक दूसरे को जयमाला पहनाई। उनका कहना है कि वो लोग पिछली सारी बातें भूल चुके हैं। दोनों के परिवारीजनों ने उनके फैसले में उनका साथ दिया।

Exit mobile version