नोएडा। लग्जरी गाड़ियों से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाजी कर जश्न मनाने पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने 33000 का चालान करके पांच लग्जरी कारों को सीज किया है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि रविवार रात नोएडा के सेक्टर 37 में कई गाड़ियों में सवार लोग हुड़दंगाई कर नोट उड़ा रहे थे। जिसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक वह बिसरख थाना पुलिस ने पांच कारों को पकड़कर सीज कर दिया है। जबकि 33000 के चालान भी काटे हैं। साथी हुड़दंग मचा रहे स्टंट वायों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। डीसीपी ट्रैफिक ने यह भी बताया कि यह सभी स्टंटबाज दिल्ली के रहने वाले हैं। यह सभी एक युवक की पार्टी में शामिल होने के लिए नोएडा के सेक्टर 37 में आए थे। इस दौरान इन्होंने जमकर हुड़दंग की। हुड़दंग में शामिल युवकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यात्रा नियमों का उल्लंघन कर स्टंटबाजी करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस स्टंटबाजों के चालान और गाड़ियां सीज करने की कार्रवाई कर चुकी है।
बारात में शामिल होने आए थे हुड़दंगी
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि कार सवार सभी हुड़दंगी दिल्ली से नोएडा के सेक्टर 37 में बारात में शामिल होने आए थे। इस दौरान इन लोगों ने नशे में कारों की खिड़कियों से खड़े होकर नोट हवा में उड़ाए थे। इन हुड़दंग़ियों द्वारा यातायात नियमों का तो उल्लंघन किया ही गया। भारतीय रुपये का भी जमकर उल्लंघन किया।
कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
नोएडा के अलावा अन्य शहरों में भी स्टंटबाजी करने पर पुलिस लगातार लोगों के वाहनों का चालान करती है, लेकिन इसके बाद भी लोग स्टंट करके दूसरे की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूकते। आज के दौर में स्टंटबाजी कर रील बनाने के चालान ने लोगों में पुलिस का ख़ौफ़ भी खत्म कर दिया है। स्टंटबाज जानते हैं कि पुलिस चालान से ज्यादा कुछ नहीं कर सकती।
Discussion about this post