गाजियाबाद। जिले में अलग थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर चोरों का बड़ा गैंग पकड़ा है। आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की छह बाइकें, दो एम्प्लीफायर, दो बैटरी व 1520 रुपए बरामद किए हैं।
थाना लोनी बोर्डर पुलिस दो चोरों को बंथला नहर के किनारे शिव मंदिर के पीछे खंडहरनुमा मकान से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की 05 बाइकें बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना नाम सोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी बेस्ट सोसाइटी चिरोडी थाना लोनी, गाजियाबाद, निशान्त पुत्र मदनपाल निवासी परमानन्द विहार राहुल गार्डन थाना लोनी बोर्डर बताया। दोनों ने यह भी बताया कि वह दिल्ली की अलग अलग जगहों से बाइकें चोरी करके बंथला रोड नहर रोड पर शिव मंदिर के पीछे खंडहर पड़े मकान में छिपा देते है। यह पांचों बाइकें दिल्ली से चोरी की थी। वहीं थाना अंकुर विहार पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर सन्नी शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी रामनगर इंदिरा प्याऊ थाना मानसरोवर पार्क जिला शाहदरा दिल्ली, शाहिद उर्फ सूरज पुत्र सलीम निवासी शिव वाटिका बेहटा हाजीरपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर दोनों चोरों बताया कि करीब 15-20 दिन पहले कामर्शियल मार्केट डीएलएफ से बाइक चोरी की थीश पकडे न जाएं इसलिए फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी।
फैक्ट्री से बैटरी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
लिंकरोड पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो बैटरी व 1520 रुपये बरामद किए हैं। यहां राकेश कुमार पुत्र गजराज निवासी बी6 / 2 साईट 4 की फैक्ट्री से बैटरी चोरी होने के संम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके चलते पुलिस ने फैसल पुत्र यामीन ,शिव कुमार पुत्र भरत सिंह को गिरफ्तार किया।
एम्पलीफायर साउंड चोर गिरफ्तार
थाना लोनी बोर्डर पुलिस ने प्रोग्राम से एम्पलीफायर साउण्ड चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास दो चोरी के दो एम्प्लीफायर बरामद किए हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमन पुत्र हाजी महबूब निवासी उत्तरांचल विहार सोसाईटी, उस्मान उर्फ चेटां पुत्र सुल्तान निवासी बेहट पीर सोसाईटी, थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।
Discussion about this post