गाजियाबाद। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर गांजा की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 13 किलो 600 ग्राम गांजा कार व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दो तस्कर गंजे को कार फ्यूल टैंक में तस्करी करने को ले जा रहे थे।
थाना कौशांबी पुलिस ने ईडीएम मॉल बैरियर कौशांबी के पास से चेकिंग के दौरान दो तस्कर कफील अहमद सिद्दीकी पुत्र इजहार अहमद सिद्दकी निवासी मकान नंबर 72 मोहल्ला काजी बाड़ा थाना व कस्वा बुडाना जिला मुजफ्फरनगर, नौशाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम गांगरू थाना- कांधला जिला शामली को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से जिनके कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गांजा, 02 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अन्य राज्यों से अवैध गाजा लाकर अपनी कार की ईंधन की टंकी में छुपाकर एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते थे।
पशु क्रूरता के भी हैं मुकदमे
गांजा तस्कर नौशाद पर गौवध अधिनियम व पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम में मुरादाबाद, इटावा में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा कफील अहमद पर गौवध अधिनियम व पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम व पशुओं के प्रति रोकथाम हापुड़ में मुकदमा दर्ज है। यह दोनों गांजा तस्कर काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं।
ट्रोनिका थाना पुलिस ने भी दो तस्कर पकड़े
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने भी दो किलो 300 ग्राम गांजे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम मोहसिन मलिक उर्फ माही पुत्र गुलसेद निवासी नगर पालिका, खन्ना नगर थाना अंकुर विहार गाजियाबाद व आदिल पुत्र इस्लाम निवासी सी 16, बैंक विहार, त्यागी मार्केट, थाना अंकुर विहार बताया है।