गाजियाबाद। प्लाईबुड व्यापारी को हरियाणा के सिरसा में बुलाकर कुछ लोगों ने 60 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने व्यापारी को बिजनेस डीलिंग के लिए बुलाया था। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। वहीं गाजियाबाद लौटने के बाद इस घटना का चर्चा आम हुआ।
पटेल नगर निवासी प्रभात शर्मा प्लाईवुड का बिजनेस करता है। गुरुवार को बिजनेस के सिलसिले में वह सिरसा आया हुआ था। यहां उसे एक कॉल आई जिसने खुद को राकेश बताया। उसने कहा कि आपसे प्लाईवुड बिजनेस के संबंध में बात करनी है। वह शाम को अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली पुल पर पहुंचा तो वहां पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में 3 व्यक्ति बैठे थे। फिर ये तीनों नीचे उतरकर प्लाईवुड बिजनेस के संबंध में बातचीत करने लगे। उसने अपनी गाड़ी में से बिजनेस के संबंध में 3 लाख रुपए निकाले तो तीनों व्यक्ति उससे पैसे छीनने लगे। प्रभात ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आने शुरू होने लगे। इसके बाद तीनों व्यक्ति उससे 60 हजार छीनकर अपनी गाड़ी में बैठे और फरार हो गए।
सामने आए तो पहचान लेंगे
भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को वह पहचान चुके हैं। सामने आने पर उन्हें आसानी से पहचान लेंगे। इधर, पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई है, ताकि यह पता लग सके कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था। इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है। पुलिस को उम्मीद है कि इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो जाएगा।
Discussion about this post