जम्मू-कश्मीर। राजौरी के बाजीमाल में जारी मुठभेड़ कई घण्टों बाद खत्म हो गई है। मुठभेड़ में सेना के अफसरों समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पांच सैन्यकर्मियों को आर्मी अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रदेश पुलिस के डीजीपी आरआर स्वैन, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, मुख्य सचिव डॉ. एके मेहता सहित थल सेना और वायु सेना के उच्च अधिकारियों ने सैनिकों को उनके बलिदान के लिए नमन किया।
शहीद होने वालों सैनिकों में दो उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड, एक जम्मू कश्मीर व एक कर्नाटक का जवान हैं। शहीद सैनिक 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल (मंगलोर, कर्नाटक), 9 पैरा के कैप्टन शुभम गुप्ता (आगरा), 9 पैरा के हवलदार कमांडो अब्दुल माजिद (अजोट, पुंछ), लांसनायक संजय बिष्ट (हल्ली पादली, नैनीताल उत्तराखंड) व पैराट्रूपर सचिन लौर (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) बलिदान हुए।
ट्रेंड थे आतंकवादी इसलिए खात्मे में लगा वक्त
उत्तरी कमान कमांडर इन चीफ उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा हमारे जवानों ने जो ये कार्रवाई की है इसमें शहादत तो हुई है, लेकिन हमने 2 खूंखार आतंकवादियों का खात्मा किया है। इन आतंकवादियों ने डांगरी, कांडी या रजौरी में निहत्थे नागरिकों की हत्या की थी। इसलिए इनका खात्मा जरूरी था। हो सकता है कि इनकी ट्रेनिंग कई देशों में हुई हो, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इनकी ट्रेनिंग हो सकती है। ये लोग काफी ट्रेन्ड थे इसलिए इन्हें खत्म करने में थोड़ा वक्त लगा।
आतंकवाद मुक्त कश्मीर कब: सांसद राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा 4 दिन में 2 कैप्टन सहित पांच जवान शहीद हो गए, लेकिन मैंने नहीं सुना कि 5 राज्यों में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संवेदना जाहिर की। आपकी क्या भूमिका थी? आप चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत और महाराष्ट्र में शिवसेना मुक्त महाराष्ट्र बनाना चाहते हैं, लेकिन कश्मीर में आतंकवाद मुक्त कश्मीर आप कब बनाओगे।
Discussion about this post