गाजियाबाद। कुख्यात माफिया व गैंगस्टर महबूब अली के घर पर सिस्टम का बुलडोजर आखिरकार चल ही गया। महबूब अली के दो मंजिला मकान को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। महबूब ने लोगों को ठगने के साथ ही धमकाते हुए करो़ड़ों की संपत्ति अर्जित की थी।
डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया की महबूब अली पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई पहले से की जा चुकी है। गाजियाबाद दिल्ली समेत जहां-जहां उसकी प्रॉपर्टी के बारे में पता चला है, उस सब को कुर्क और जब्त किया जा रहा है। करीब 170 करोड़ की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है। महबूब अली पर आरोप है कि आस-पास के लोगों को ठगकर डरा धमका कर और रंगदारी से उसने ये संपत्ति जुटाई थी।
छह करोड़ है मकान की कीमत
थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में ही 18 तारीख को भी उसका एक मार्केट कंपलेक्स जिसमें 26 दुकान थी वह गिराई गई थी। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ थी। जिस दो मंजिला मकान को ध्वस्त किया गया है उसकी कीमत भी 6 करोड़ है। जिस समय ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई, उस समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।