गाजियाबाद। सर्दी की दस्तक के साथ ही नार्दर्न रेलवे प्रबंधन तीन महीने के लिए 62 ट्रेनों का संचालन बंद करेगा। वहीं 30 ट्रेनों के फेरे भी घटाए जाएंगे। ये लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। जबकि छह ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव किया जाएगा। नार्दर्न रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
आने वाले दिनों में भीशण ठंड पड़ने वाली है। कोहरा भी छाया रहेगा। ऐसे में हादसों की संख्या में भी इजाफा होना लाजिमी है। वहीं रेलवे ने हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों के संचालन में बदलाव शुरू कर दिया है। यह बदलाव एक दिसंबर से एक मार्च तक प्रभावी रहेगा।
गाजियाबाद में रुकती हैं ये ट्रेनें
अमृतसर-लालकुंआ (14616, 14615), प्रयागराज-चंडीगढ़ (14217, 14218), बरेली-प्रयागरज (14308, 14309), न्यू दिल्ली मालदा टाउन (14004, 14003), वाराणसी-बरेली(14235, 14236), प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश (14229, 14230), मुरादाबाद रामनगर (25035, 25036), दिल्ली काठगोदाम (15035), डिब्रूगढ़ लाल गढ़ (15909, 15910), मऊ आनंदविहार (15026, 15027), कानपुर-नई दिल्ली (12034, 12035) आजमगढ़-दिल्ली (12226, 12225) ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद में होता जो कि निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों में किया गया बदलाव
नई दिल्ली-जालंधर(14681, 14682), नई दिल्ली झांसी (12280, 12279), भिवानी प्रयागराज (14724) समेत कई ट्रेनों के समय और ठहराव में एक दिसंबर से 29 फरवरी तक आंशिक बदलाव रहेगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर-14723 के समय व ठहराव में दो फरवरी से 01 मार्च तक आंशिक रूप से बदलाव किया गया है।
Discussion about this post