गाजियाबाद: कैफे में घुसकर मांगी रंगदारी, विरोध पर सिक्योरिटी इंचार्ज को पीटा

गाजियाबाद। जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में दीप ब्लू कैफे पर युवकों ने धावा बोलकर रंगदारी मांगी और सिक्योरिटी इंचार्ज समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला किया। युवकों द्वारा की गई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कौशांबी थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कैफे के सिक्योरिटी इंचार्ज रोहित ने बताया कुछ युवक असलाहे लेकर उनके कैफे में घुस गए। कैफे में घुसते ही आरोपियों ने रंगदारी मांगी विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। रोहित का आरोप है कि इससे पहले भी उनके कैफे पर रंगदारी मांगी जा चुकी है। मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया की कैफे के सिक्योरिटी इंचार्ज रोहित की तहरीर के आधार पर सात नामजद बाबी, अनिकेत, अंकित, प्रमोद, जोनी, संदीप पाल, कपिल व गुलशन के खिलाफ कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहित ने बताया है कि पहले भी दो बार यह लोग उसे रंगदारी वसूल चुके हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल बारीकी से कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पहले भी हुई थी मारपीट
सिक्योरिटी इंचार्ज रोहित का आरोप है कि उनका कैफे थाने से चंद कदम दूरी पर है। इससे पहले उनके यहां से दो बार रंगदारी की जा चुकी है। एक बार सितंबर में भी विरोध करने पर इन लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। इस बार हुई मारपीट और रंगदारी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात होने से पुलिस पर भी सवारियां निशान उठाने शुरू हो गए हैं।

फुटेज में आए चेहरे, पुलिस तलाश में जुटी
कैफे में मारपीट का रंगदारी वसूलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस को आता देख सभी सातों बदमाश मौके से फरार होकर। कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखकर पुलिस सभी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्दी सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version