गाजियाबाद। पुलिस ने पारदी गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम था। गैंग के साथ मिलकर यह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस का दावा है कि मई के महीने में ही इसने सप्ताहभर में तीन वारदातों को अंजाम दिया था।
एडीसीपी सच्चिदानंद राय ने बताया कि यह गिरफ्तार बदमाश दुर्गा है। जो मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय से आता है। उनके गैंग को पारदी गैंग कहा जाता है। इनको कच्छा बनियान गिरोह के नाम से भी जाना जाता है। गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस के मुताबिक इनको जहां घटना करनी होती है। वहां जाकर पहले गली में खिलौने गुलदस्ता या फेरी लगते हैं। इसके बाद यह रेकी करते हैं कि किस मकान में घटना करना आसान होगा। इस गैंग का काम करने का तरीका होता है कि यह कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह और सरिया लिए हुए मकान में घुस जाते हैं। फिर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के मुताबिक इस बदमाश ने पूछताछ में बताया है कि उनके कुछ साथी घरों के बाहर रहते हैं जो गुलेल लेकर कुत्तों को भगाते हैं। घटना के दौरान अगर घर का कोई सदस्य विरोध करता है, तो उसके साथ मारपीट करके कमरे में बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा जिस इलाके में यह वारदात को अंजाम देते हैं। वहां से जाकर दूसरे इलाके में रहने लगते हैं।
10 लुटेरे जा चुके हैं जेल
एडीसीपी ने बताया कि इस गैंग के 10 सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। गिरोह में महिलाएं भी शामिल रहती हैं। ये लोग डेरे-तंबू लगाकर शहरों के बाहर गैर आबादी वाले इलाके में रहते हैं। दिन में शहरी इलाके में घूमकर रैकी करते हैं और रात को वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते।