गर्लफ्रैंड के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा था फौजी, पत्नी-सालों ने पीटा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में महिला मित्र व उसकी सहेलियों के साथ बर्थडे पार्टी में आए फौजी को उसकी पत्नी व ससुराल वालों ने पकड़ लिया। साथ ही परिवार के लोगों ने फौजी की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फौजी के सिर से खून भी बहता हुआ दिखाई दे रहा है। फौजी ने अपनी पत्नी के चचेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के एमएमआर मॉल में पहासू क्षेत्र निवासी फौजी अपनी महिला मित्र व उसकी सहेलियों के साथ एक दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने और शॉपिंग करने के लिए आया था। इस दौरान प्रेमी की पत्नी और परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई। परिवार के साथ पत्नी मॉल पहुंच गई। साथ ही पति को रंगेहाथ प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने फौजी की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर काफी देर तक हंगामा चला। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली देहात पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। साथ ही फौजी ने मामले में पत्नी के चचेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने मामले में फौजी का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी को था कई दिन से शक
बताया जाता है कि फौजी की पत्नी को कई दिन से उसके चालचलन पर शक था। वह अटपटी हरकतें कर रहा था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि फौजी घर पर न किसी से बात करता था और न ही किसी भी काम में हस्तक्षेप करता था। वह केवल अपने मोबाइल पर ही चैटिंग करता रहता था। इसी कारण उसे शक हुआ। जबकि उसके एक दोस्त ने ही फौजी द्वारा मॉल में पार्टी मनाने की सूचना पत्नी को दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version