गाजियाबाद। बेटी पैदा होने से बौखलाए युवक ने पत्नी को जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की नीयत से पिस्टल भी तान दी। मामले की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला खोड़ा थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाली महिला की शादी 30 जून 2009 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद कई साल तक विवाहिता मां नहीं बन सकी। जबकि बाद में उसे बेटी पैदा हुई। इस बात से पति बौखला गया और विवाहिता की जमकर पिटाई की। उस पर पिस्टल भी तान दी। जबकि बाद में ससुरालियों ने उसे कमरे में बंद रखा। आरोप है कि दहेज की डिमांड भी की गई। मायके वाले पहुंचे तो पति ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। साथ ही और दहेज लेकर आने पर घर में घुसने की बात कही गई।
युवती से भी हैं संबंध
महिला का कहना है कि उसके पति के नोएडा की एक युवती से भी संबंध है। वह अक्सर घर में शराब पीता है। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी करता है। बेडरूम में भी शराब पीकर नशे में धुत पड़ा रहता है। युवती वाले मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।
जांच जारी, होगी प्रभावी कार्रवाई
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करके ससुरालियों पर कार्रवाई होगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। भला बेटी पैदा होने में महिला का क्या दोश है। इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविश्य में ऐसी घटना न होने पाए। ससुर और नंदोई पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगा है।
Discussion about this post