गाजियाबाद। कुख्यात माफिया महबूब अली की तकरीबन छह करोड़ से अधिक की संपत्ति पर सिस्टम का ताला लटक गया है। माफिया ने यह संपत्ति दिल्ली में बनाई थी। इसे बनाने में अपराध की दुनिया से कमाई की थी। दिल्ली के नागलोई में माफिया की संपत्ति कुर्की को पुलिस ने कुर्क कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक माफिया महबूब अली अपहरण, मारपीट, ठगी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। भोले भाले मासूम लोगों के साथ ठगी के साथ-साथ मारपीट अपहरण आदि के मुकदमे दर्ज है। लोगों के साथ जमीन खरीद फरोख्त में ठगी के मास्टरमाइंड बन चुके महबूब अली ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है। गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों में भी इसकी संपत्तियां हैं। जिन पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इससे पहले पुलिस ने 167 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की थी। आरोपी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।
जेल में बंद है माफिया
एसीपी लोन रजनीश उपाध्याय ने बताया की महबूब अली पिछले तकरीबन 3 महीने से जेल में है। उसकी जो प्रॉपर्टी मिलेगी उसके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देश पर यह प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।